Skip to main content

आधी आबादी

01-India दुनिया की आधी आबादी! क्यों क्या हुआ, पड़ गए न सोच में, जी हां हम मानवजाति के आधे हिस्से यानी कि महिलाओं के बारे में ही बात कर रहे हैं। पार्टियों के दफ्तरों से लेकर संसद की सभाओं तक, मंचों से लेकर अखबारों के कलम-नवीसों तक और अब तो गली के हर नुक्कड़ वाले घर में भी, सिर्फ महिला सशक्तिकरण की ही चर्चाएं हो रहीं हैं। अब ऐसे में मैने भी सोचा चलो हम भी कुछ खामख्याली कर ही लें, शायद कोई भूला-भटका मुसाफिर मेरे लिखे को भी पढ़ ही ले। फिर भई डेमोक्रेसी है, मुझे भी तो बोलने का, अपनी बात सब के आगे कहने का पूरा हक है, तो यह मौका हाथ से जाने क्यों दूं।
    आप लोग सोच रहे होंगे कि पिछले कई दिनों से न तो इस मुद्धे पर संसद में बहस हो रही है, न अखबार इस पर कोई बहुत ज्यादा लिख रहे हैं, तो फिर इसे फालतू में अपनी कलम घिसने की क्या पड़ी है। लेकिन आपसे झूठ नहीं बोलूंगा, मैं ऐसा पत्रकार नहीं हूं जो हर वक्त हवा के साथ उडऩे की ही सोचता है, मुझे तो बहाव के विपरीत तैरने में ज्यादा मजा आता है। और यह मुद्धा कुछ ऐसा है जिसने मुझे बीते काफी समय से झकझोर कर रखा हुआ है।  हम महिलाओं को ३३ फीसदी आरक्षण देने की बात करते हैं, यह एक ऐसा सुझाव है जिसको जल्द से जल्द अमल में लाया जाना बेहद जरूरी है। कारण साफ है, अगर हमारे समाज में आप दलितों को बेहद दबा-कुचला मानते हैं, तो उनमें भी दलित महिलाओं की दुर्दशा क्या होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। महिलाएं हमारे समाज की सबसे ज्यादा सताई गयी प्राणी हैं। आज शूद्रों पर बेशक बहुत सी जगह अत्याचार होने बंद हो गए हों, लेकिन उनकी महिलाएं अभी भी रूढिय़ों के बंधन तले कराह रही हैं। और यह हाल सिर्फ गरीबों का नहीं है, बड़े-बड़े घरों में, ऊंचे-ऊंचे दफ्तरों में आज भी महिलाओं को एक तुच्छ बाजारू सामान समझा जाता है। मै जब भी यार-दोस्तों की मंडली में निकलता हूं तो महिलाओं के बारे में उनके बोलवचन सुनकर मुझे अपने मानव होने पर अत्यंत शर्म आती है। क्या इस धरती पर जीवन का सृजन करने वाली स्त्री के ऐहसानों के बदले उसका यही दर्जा हमारे समाज ने रख छोड़ा है। तमाम तरह के अश्लील सामान को आज इस देश में डेमोक्रेसी के नाम पर परोसा जा रहा है, दलीलें दी जा रही हैं कि एडल्ट कंटेंट है, जिसपर रोक लगाने का हक सरकारों को नहीं है। समलैंगिकता को गाली देने वाले तमाम दल और बाबा लोग, इस तरह की चरित्रहीनता पर मुंह तक नहीं खोलते, क्योंकि ओशो जैसे परम-तपस्वी इसी के जैसी चीजें परम-आनंद के रूप में लोगों को परोस रहे हैं। उनके आश्रम रूपी क्लब रोज नए-नए ग्राहकों की भीड़ से भरते जा रहे हैं। इस सब की आलोचना करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है, और वो यह कि इसमें स्त्री को एक बाजारू सामान की तरह परोसा जा रहा है। सदियों से चाहे वेश्याओं का प्रश्र हो या आज की आधुनिक मल्टीमीडिया सामग्री का हमने महिलाओं को एक ही तरह से देखना चाहा है। हमने कभी भी उसके उस रूप को महसूस करने की कोशिश नहीं की जो निरंतर समाज में अच्छे कामों का सूत्रपात कर रहा है। हमने  घरेलू स्तर पर दिए जा रहे उसके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा नजरअंदाज किया। जिस तरह से हमारा समाज तमाम क्रांतियों और बगावतों को कुचलना जानता है, उसी तरह से घरेलू और सामाजिक स्तर पर किया जा रहा महिलाओं का शोषण उनकी इसी खामोश बगावत को कुचलने का काम करता है। चाहे हिंदू फासीवाद हो या फिर और भी किसी भी तरह का धार्मिक कट्टरवाद, हर मजहब में स्त्री को पढऩे लिखने के अधिकार से वंचित रखा गया। इस्लामिक कठमुल्लों के फतवे तो हम जानते ही हैं, अगर इस देश में भी राममोहन रॉय जैसे सुधारक न हुए होते, तो राष्ट्रवाद और हिंदूवाद का दंभ भरने वाले  दल महिलाओं को हर सूरत में शिक्षा के अधिकार समेत न जाने कितने बुनियादी अधिकारों से वंचित रख देने वाले थे।
    जब दलितों को आरक्षण मिल गया तो उनके नाम पर तमाम सुख-सुविधा में पले बढ़े, नाम-मात्र के दलितों के बच्चे तमाम यूनिवस्र्टियों और नौकरियों में लाभ पाने लगे। जबकि लालटेन की रोशनी में अपना जीवन झोंक रहा देहाती दलित का बच्चा इस काबिल भी नहीं था कि शहर तक जाकर किसी यूनीवस्र्टी में खुद को एनरॉल करवाने का आवेदन भी दे पाए। महिलाओं में भी कई तबके बटे हुए हैं। ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों में रहने वाली नवयुवतियां भी हैं, तो इन्द्रा नुई और हिलेरी क्लिंटन जैसी महिलाएं भी, जो अगर चाहें तो फिलिस्तीन, और यूगोस्लाविया जैसे मुल्कों को नेस्तनाबूत करवा दें। वहीं बिलकिस बानो, गुडिय़ा जैसी अनगिनत महिलाएं ऐसी भी हैं, जो आज भी सामाजिक बर्बरता का शिकार बन रहीं हैं। वास्तव में अगर आरक्षण का विधेयक पास कर दिया जाता है, तो कोशिश यह की जानी चाहिए कि  उसका अधिक से अधिक फायदा इन दबी कुचली महिलाओं को मिले।
    हम सामाजिक बदलाव की बात करते हैं, लेकिन समाज तब तक नहीं बदल सकता जब तक उसे बदलने का एक जज़्बा हमारे लोगों के भीतर न हो, नेताओं में जज़्बा होना भी जरूरी है, लेकिन नेता भी लोगों के बीच से आता है, लोगों की सोच बदलेगी तो नेता तो खुद-ब-खुद बदल जाएंगे। और लोगों की सड़ी-गली सोच को बदले बगैर समाज में कोई भी बदलाव रातों-रात ला देना मुमकिन नहीं। असल में हम भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और हर तरह के अन्याय के साथ जीने की आदत पड़ गई है, अब कचरे में जीने में भी हमें आनंद आने लगा है। हम इतने ज्यादा भ्रष्ट हो चुके हैं कि कोई ईमानदार और बदलाव का इच्छुक आदमी भी हमें भ्रष्ट नजर आता है।
    इधर खबर मिली है कि जानीमानी महिला अधिकार कार्यकर्ता कालिंदी देशपांडे जी का निधन हो गया है। वे बीते कुछ बरसों से कैंसर से पीडि़त थीं। उनका यूं असमय ही चला जाना इस देश के जनवादी महिला आंदोलन के लिए एक गहरा धक्का है। विक्षोभ बीमारी के दिनों में भी उनके द्वारा अपने कार्य को लेकर दिखाए गए जज्बे को सलाम करता है।

Comments

Popular posts from this blog

कैरियर, गर्लफ्रेंड और विद्रोह

वैसे तो यह टाइटल युवा कथाकार अनुज जी के कहानी संग्रह और उसमें पहली कहानी का है, लेकिन इस समय जो किस्सा मैं यहां कहने जा रहा हूं, उसके लिए मुझे यह बिल्कुल सटीक लगा। जिन लोगों ने यह कहानी पढ़ी है वो समझ ही गए होंगे कि मैं राजधानी के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 'विद्रोही जीÓ की बात करने जा रहा हूं। अनुज जी की कहानी भी पीडीएफ के रूप में इस आलेख के आखिर में दे रहा हूं।     रमाशंकर यादव विद्रोही को जेएनयू में गोपालन जी की लाईब्रेरी कैंटीन में बैठे हुए अक्सर देखा जा सकता है। बहुत से नए आने वाले लोग उन्हे पागल के तौर पर ही पहचानते हैं, तो कुछ वामपंथी मित्रों के लिए वे एक ऐसे शख्स हैं जो दुनिया बदलने की कोशिश में दुनिया से ही बेगाने हो गए। विद्रोही से पिछले महीने तक मेरा कोई परिचय नहीं था, उनके बारे में जानने की उत्सुकता तो बहुत हुई, पर कभी उनसे पूछने का साहस नहीं जुटा पाया। अभी कल रात को ही, बीबीसी की वेबसाइट पर उनकी तस्वीर देख और नाम पढ़कर चौंक सा गया। धक्का सा लगा कि यही वो विद्रोही जी हैं, जिनके बारे में काफी कुछ सुना व पढ़ा है। खबर यह है कि पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय ...

आज कुछ यूं हुआ कि

" यह कविता 'NK' कहलाने वाली उस लडकी के लिये लिखी गई थी जिसकी सुनहरी गहरी आखों में यह कवि अनंत तक डूबे रहने का इच्छुक था... "  आज कुछ यूं हुआ कि बीते समय की परछाईयां यूं ही चली आईं लगा कुछ ऐसा जैसे 'कल’ जिसे हमने साथ जीया था बस पल में सिमट भर रह गया हो। वो जेएनयू का सपाट सा रास्ता तुम्हारी सुगंध से महकता हुआ, नहीं-नहीं, वो तो बासी रजनीगंधा की बेकरार सी एक महक थी! वो कोने वाली कैंटीन की मेज जहां तुम बैठा करती थीं, कुछ झूठे चाय के कप, सांभर की कटोरी वहां अब भी रखे हुए हैं! डीटीसी की बस की कोने की सीट जहां तुम्हारे सुनहरे बाल और आंखे, धूप में चमका करते थे, अब वहां बस मैं अकेला बैठता हूं! वो दिन, जब हम पहली बार मिले थे, वो कूड़े वाला पासपोर्ट, वो बस के बोनट पर बैठ मुस्कुराती सी तुम तुम्हारा साथ, अब सब स्मृति तस्वीर में तुम्हारा साथ न आना दूर दूर चलते जाना वो लंबी बेचैनी , वो तन्हा थे दिन तुम्हारे लिए, मैने उम्मीद को जिंदा बनाए रखा, लगता था मुझे तुम आओगी पास ...

कुछ तो लिखूं

वैसे लिखना बहुत दिनों से ही चाह रहा हूं, कॉम्‍नवैल्‍थ के ऊपर बहुत सा विक्षोभ प्रकट करना था, फिर आई रामलीला तो उस पर भी एक अच्‍छा आलेख तैयार करने का सोचा था, दिवाली पर भी कहने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन हाय रे आलसीपन बीते दो महीने से कुछ भी नहीं लिखा, एक शब्‍द भी नहीं टिपटिपाया। शीतल जी भी अक्‍सर कुछ अच्‍छा पढने की चाह में मेरे ब्‍लाग का चक्‍कर लगाती थीं, लेकिन निराशा ही उनके हाथ लगती थी। लेकिन वे निरंतर मुझे लिखने के लिए कहती रहती थीं। चलिए इस लंबी आलस से भरी हुई चुप्‍पी के बाद कुछ बात करते हैं, भारीभरकम मुदृदों को कुछ और पल आराम के दे देते हैं। चलिए आज के पूरे दिन की बात करते हैं। ज्‍यों-ज्‍यों धरती हमारी सूरज से दूरियां बढाने में जुटी है, त्‍यों-त्‍यों जिंदगी की तरह दिन भी कुछ ज्‍यादा ही सर्द महसूस होने लगे हैं। सर्दी के कपडे बाहर निकलने को तैयार, और हाफ बाजू बुशर्ट को अगले साल तक के लिए विदा। सुबह आज इन्‍ही जरूरी कामों के साथ हुई। वैसे इन दिनों किताबों से ज्‍यादा फिल्‍मों से दोस्‍ती कर रखी है, साथी कोंपल ने कोई दो-एक साल पहले एक फिल्‍म क्‍लब बनाने का जिक्र किया था, वो तो बन नहीं पाया...