Skip to main content

उफ यह बस का सफर

blueline_vikram_nandwani वैसे कुछ ऐसी ही कहानी मुंबई वाले अपनी लोकल ट्रेनो के बारे में भी कहते होंगे। दिल्ली में बस का सफर करना एक दिलेरी का काम है। अब तो बीमा कंपनियां भी दिल्ली की बसों में सफर करने वालों का बीमा बंद करने का मन बना रही हैं।

अगर आप फिर भी बस में सफर करने के लिए ललचा रहे हैं, तो करिए भई किसने रोका है, लेकिन अपने रिस्क पर। बस में सफर करने पर क्या मालूम चोर इस टैक्नीक से चोरी करें कि मोबाइल वगैरह तो छोटी चीज़, आपके बदन से कपड़े तक उतार लिए जाएं और आपको पता न लगे। हो सकता है ड्राइवर, अब स्टॉप आने पर बस ही न रोकें, और आप बस में सफर के साथ-साथ लॉग जम्प के भी चैंपियन हो जाएं। या ऐसा भी संभव है कि बस के दरवाजों पर लटक कर चढऩे वाली भीड़ जगह न मिलने पर अब बस की छत पर ही सफर करना शुरु कर दे। हो सकता है कि किलर-लाईन सवारी भरने की होड़ में कुछ एक आध दर्जन लोगों को और कुचल दे।

पुलिस वाले इन दिनों पूरी मुस्तैदी से बस वालों का हुकुम बजा रहें हैं। बस वाले चाहे बस को कितना ही भर लें, उनका कोई चालान नहीं कट सकता, लेकिन भूल से भी कोई टैक्सी वाला, सवारी को अदब के साथ सीट पर बैठा कर ले गया, वो सलाखों के अंदर पहुंचा दिया जाता है।

यह कोई नितांत कोरी कल्पना नहीं है, बल्कि यह तो दूरदर्शिता है। जिस रफ्तार से डीटीसी का विनिवेश कर, ब्लूलाईन के लिए सारे द्वार खोल दिए गए, अब उससे और न जाने कितने समय तक हमे जूझना पड़े यह तो बस नेता ही बेहतर जानें। बसों में सफर करना एक जरूरत कम मजबूरी ज्यादा बन चुकी है, तब तक तो, जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई और बेहतर विकल्प मौजूद नहीं होता।

Comments

  1. delhi me bas 2-3 baar bus me safar kiya tha,yun kahiye ki bus me safar nahi,bas suffer kiya tha maine...sahi hi keh rahe hai aap...delhi ki traffic vyavastha baaki maamlo me kaafi achhi hai,par idhar dhyaan dene ki zaroorat hai


    www.pyasasajal.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. वैसे दिल्ली वालों को इस बात का बहुत नाज है की वे ऐसी बसों में चलने के एक्सपर्ट हैं... प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद साथी...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैरियर, गर्लफ्रेंड और विद्रोह

वैसे तो यह टाइटल युवा कथाकार अनुज जी के कहानी संग्रह और उसमें पहली कहानी का है, लेकिन इस समय जो किस्सा मैं यहां कहने जा रहा हूं, उसके लिए मुझे यह बिल्कुल सटीक लगा। जिन लोगों ने यह कहानी पढ़ी है वो समझ ही गए होंगे कि मैं राजधानी के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 'विद्रोही जीÓ की बात करने जा रहा हूं। अनुज जी की कहानी भी पीडीएफ के रूप में इस आलेख के आखिर में दे रहा हूं।     रमाशंकर यादव विद्रोही को जेएनयू में गोपालन जी की लाईब्रेरी कैंटीन में बैठे हुए अक्सर देखा जा सकता है। बहुत से नए आने वाले लोग उन्हे पागल के तौर पर ही पहचानते हैं, तो कुछ वामपंथी मित्रों के लिए वे एक ऐसे शख्स हैं जो दुनिया बदलने की कोशिश में दुनिया से ही बेगाने हो गए। विद्रोही से पिछले महीने तक मेरा कोई परिचय नहीं था, उनके बारे में जानने की उत्सुकता तो बहुत हुई, पर कभी उनसे पूछने का साहस नहीं जुटा पाया। अभी कल रात को ही, बीबीसी की वेबसाइट पर उनकी तस्वीर देख और नाम पढ़कर चौंक सा गया। धक्का सा लगा कि यही वो विद्रोही जी हैं, जिनके बारे में काफी कुछ सुना व पढ़ा है। खबर यह है कि पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय प्रशासन ने

कुछ तो लिखूं

वैसे लिखना बहुत दिनों से ही चाह रहा हूं, कॉम्‍नवैल्‍थ के ऊपर बहुत सा विक्षोभ प्रकट करना था, फिर आई रामलीला तो उस पर भी एक अच्‍छा आलेख तैयार करने का सोचा था, दिवाली पर भी कहने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन हाय रे आलसीपन बीते दो महीने से कुछ भी नहीं लिखा, एक शब्‍द भी नहीं टिपटिपाया। शीतल जी भी अक्‍सर कुछ अच्‍छा पढने की चाह में मेरे ब्‍लाग का चक्‍कर लगाती थीं, लेकिन निराशा ही उनके हाथ लगती थी। लेकिन वे निरंतर मुझे लिखने के लिए कहती रहती थीं। चलिए इस लंबी आलस से भरी हुई चुप्‍पी के बाद कुछ बात करते हैं, भारीभरकम मुदृदों को कुछ और पल आराम के दे देते हैं। चलिए आज के पूरे दिन की बात करते हैं। ज्‍यों-ज्‍यों धरती हमारी सूरज से दूरियां बढाने में जुटी है, त्‍यों-त्‍यों जिंदगी की तरह दिन भी कुछ ज्‍यादा ही सर्द महसूस होने लगे हैं। सर्दी के कपडे बाहर निकलने को तैयार, और हाफ बाजू बुशर्ट को अगले साल तक के लिए विदा। सुबह आज इन्‍ही जरूरी कामों के साथ हुई। वैसे इन दिनों किताबों से ज्‍यादा फिल्‍मों से दोस्‍ती कर रखी है, साथी कोंपल ने कोई दो-एक साल पहले एक फिल्‍म क्‍लब बनाने का जिक्र किया था, वो तो बन नहीं पाया

यूटोपिया का चस्का

कई बरस हो गए राहुल जी की एक पुस्तक पढ़ी थी, ‘‘साम्यवाद ही क्यों’’, बहुत प्रेरणा देने वाली पुस्तक या यूं कह लीजिए पुस्तिका थी। राहुल दा के बाद आए बहुत से प्रकांड विद्वानो ने यहां तक कि प्रोग्रेसिव विद्वानो ने भी इस पुस्तिका को यूटोपियन बताकर इसकी आलोचना की थी। लेकिन सच मानिए तो इस पुस्तिका ने मेरे विकसित होते युवा मन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। नौकरी करना एक अच्छी बात है, पैसा कमाना और भी अच्छी बात है, लेकिन ऐसा भी क्या पैसा क्या नौकरी कि आपका पूरा वक्त पूरी जिंदगी बस उन्ही की गुलाम बन कर रह जाए। राहुल दा ने एक बात लिखी थी, कि ऐसा समय भी आएगा ‘‘जब इंसान का एक घंटे का श्रम उसके लिए पूरी जिंदगी की रोटी की व्यवस्था कर देगा।‘‘ इस पोस्ट को पढ़ने वालों को मैं मूरख प्रतीत हो सकता हूं,। लेकिन इससे भी एक बात तो साफ हो ही जाती है कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां इस तरह की बातें सोच पाना तक असंभव समझा जाता है, और ऐसा सोचने वालों को यूटोपीयन घोषित कर समाज से अलग-थलग करने की पूरी कोशिश की जाती है। कहा यह जाता है कि मुझ जैसे लोग बस हर वक्त अपनी कल्पनाओं में खोए रहने वाले ‘‘धुनिराम‘‘ हैं, हमें डोन किखोते