Skip to main content

प्‍यार

प्यार, जिस शब्द को शायद हम बचपन से ही सुनते रहे हैं, हालांकि उम्र के अलग अलग पड़ावों के साथ इस शब्द के मायने बदलते जाते हैं। बचपन में मां की गोद, और उसके लाड़-दुलार से बढ़कर शायद कुछ नही लगता। कुछ और बड़े होते हैं तो, संगी साथियों के याराने के चलते जाने पहाड़ जैसी ज़िन्दगी के कितने सारे टीले हम यूं ही चढ़ जाते हैं। जब युवावस्था में कदम रखते हैं, तो दिल एक ऐसे साथी की तलाश करने लगता है, जिसके पास रहकर, जिससे बातें करके सुकून सा मिलता हो, और जिसके साथ होने से खालीपन और नीरवता सी दिल में सुलगती हो। और बड़े-बूढ़ों के मुंह से हमने उम्र के उस पड़ाव के भी किस्से सुने हैं, जब प्रेम अपनी उच्च अवस्था में होता है, उसका स्वरूप परस्पर गहरा हो चुका होता है। अभी बुढ़ापा बहुत दूर है, और बचपन की स्मृतियां इतनी स्पष् नहीं हैं, याराने की चर्चा किसी दिन और करेंगे, फिलहाल प्यार के उस स्वरूप को आपसे बांटना चाहता हूं , जिसे मै हर वक्त अपने करीब महसूस करता हूं।
हिंदी सिनेमा ने युवाओं के पसंदीदा इस टॉपिक को शायद पूरी शिद्धत के साथ कवर किया है। लेकिन यह विषय कुछ ऐसा है , कि हर नयी कहानी अपने आप में अनुपम और नयी सी होती है। अब मुझे ही ले लीजिये, कभी सोचा था, कि प्यार एक सौंधी सी हवा का झोंका बन जीवन में आयेगा! प्यार आया, और आकर शायद चला भी गया, पता ही नहीं चला कब। अभी भी हर पल प्यार भरी यादें, उन प्यारे मधुर पलों की यादें, सुबह के आसमान पर धूप की चित्रकारी की तरह लगती हैं, लगता ही नही कि जिसे इतनी शिद्धत से चाहा था, अब वो इतना दूर हो चुका है। या शायद नही भी, क्योंकि इंसान सिर्फ एक इंसान होता है, वो दूसरे के मन को अगर इतनी ही आसानी से पढ़ लेता, तो शायद बहुत सी समस्याएं तो पैदा होने से पहले ही सुलट जातीं। लेकिन नहीं, इंसान सिर्फ एक इंसान ही नही होता है, उसके लिये प्रेम में अक्सर निर्मलता जैसे आयाम नहीं रहते, बल्कि, उस प्रेम को जाने किन किन तरह अजीब अजीब चीजों से जोड़ कर देखा जाने लगता है, उसे उसी सांचे में ढालने की कोशिश की जाती है, जिस सांचे में ढालकर इस घृणित समाज ने उन्हे इतना बड़ा किया है।
दोस्तों को, साथियों को अक्सर बोलते सुनता हूं कि ``उम्मीद एक जिन्दा शब्द है´´, सोचता था, आखिर कैसे एक उम्मीद, एक बेहतर कल की आस, भी सजीव हो सकती है, लेकिन जब इसे खुद पर ही, और अपने जीवन पर ही घटता पाया, तो यह शब्द सजीव सा, जीवित सा प्रतीत होने लगा। कभी ऐसा लगता था कि ``वो´´ बहुत दूर है, और आज जब उसकी नजदीकी एक सजीव हकीकत बन चुकी है, तो चाहते हुये भी खुद को थमा हुआ पाता हूं। आने वाले कल जाने कौन से विस्तृत क्षितिजों का आगमन हो, पर कहीं कहीं जब तक दो दिल धड़क रहे हैं, जब तक उनकी धड़कन, एक दूसरे का स्पंदन महसूस कर पा रही हैं, तब तक ``उम्मीद´´ एक जिन्दा शब्द है।

Comments

Popular posts from this blog

कैरियर, गर्लफ्रेंड और विद्रोह

वैसे तो यह टाइटल युवा कथाकार अनुज जी के कहानी संग्रह और उसमें पहली कहानी का है, लेकिन इस समय जो किस्सा मैं यहां कहने जा रहा हूं, उसके लिए मुझे यह बिल्कुल सटीक लगा। जिन लोगों ने यह कहानी पढ़ी है वो समझ ही गए होंगे कि मैं राजधानी के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 'विद्रोही जीÓ की बात करने जा रहा हूं। अनुज जी की कहानी भी पीडीएफ के रूप में इस आलेख के आखिर में दे रहा हूं।     रमाशंकर यादव विद्रोही को जेएनयू में गोपालन जी की लाईब्रेरी कैंटीन में बैठे हुए अक्सर देखा जा सकता है। बहुत से नए आने वाले लोग उन्हे पागल के तौर पर ही पहचानते हैं, तो कुछ वामपंथी मित्रों के लिए वे एक ऐसे शख्स हैं जो दुनिया बदलने की कोशिश में दुनिया से ही बेगाने हो गए। विद्रोही से पिछले महीने तक मेरा कोई परिचय नहीं था, उनके बारे में जानने की उत्सुकता तो बहुत हुई, पर कभी उनसे पूछने का साहस नहीं जुटा पाया। अभी कल रात को ही, बीबीसी की वेबसाइट पर उनकी तस्वीर देख और नाम पढ़कर चौंक सा गया। धक्का सा लगा कि यही वो विद्रोही जी हैं, जिनके बारे में काफी कुछ सुना व पढ़ा है। खबर यह है कि पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय ...

आज कुछ यूं हुआ कि

" यह कविता 'NK' कहलाने वाली उस लडकी के लिये लिखी गई थी जिसकी सुनहरी गहरी आखों में यह कवि अनंत तक डूबे रहने का इच्छुक था... "  आज कुछ यूं हुआ कि बीते समय की परछाईयां यूं ही चली आईं लगा कुछ ऐसा जैसे 'कल’ जिसे हमने साथ जीया था बस पल में सिमट भर रह गया हो। वो जेएनयू का सपाट सा रास्ता तुम्हारी सुगंध से महकता हुआ, नहीं-नहीं, वो तो बासी रजनीगंधा की बेकरार सी एक महक थी! वो कोने वाली कैंटीन की मेज जहां तुम बैठा करती थीं, कुछ झूठे चाय के कप, सांभर की कटोरी वहां अब भी रखे हुए हैं! डीटीसी की बस की कोने की सीट जहां तुम्हारे सुनहरे बाल और आंखे, धूप में चमका करते थे, अब वहां बस मैं अकेला बैठता हूं! वो दिन, जब हम पहली बार मिले थे, वो कूड़े वाला पासपोर्ट, वो बस के बोनट पर बैठ मुस्कुराती सी तुम तुम्हारा साथ, अब सब स्मृति तस्वीर में तुम्हारा साथ न आना दूर दूर चलते जाना वो लंबी बेचैनी , वो तन्हा थे दिन तुम्हारे लिए, मैने उम्मीद को जिंदा बनाए रखा, लगता था मुझे तुम आओगी पास ...

कुछ तो लिखूं

वैसे लिखना बहुत दिनों से ही चाह रहा हूं, कॉम्‍नवैल्‍थ के ऊपर बहुत सा विक्षोभ प्रकट करना था, फिर आई रामलीला तो उस पर भी एक अच्‍छा आलेख तैयार करने का सोचा था, दिवाली पर भी कहने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन हाय रे आलसीपन बीते दो महीने से कुछ भी नहीं लिखा, एक शब्‍द भी नहीं टिपटिपाया। शीतल जी भी अक्‍सर कुछ अच्‍छा पढने की चाह में मेरे ब्‍लाग का चक्‍कर लगाती थीं, लेकिन निराशा ही उनके हाथ लगती थी। लेकिन वे निरंतर मुझे लिखने के लिए कहती रहती थीं। चलिए इस लंबी आलस से भरी हुई चुप्‍पी के बाद कुछ बात करते हैं, भारीभरकम मुदृदों को कुछ और पल आराम के दे देते हैं। चलिए आज के पूरे दिन की बात करते हैं। ज्‍यों-ज्‍यों धरती हमारी सूरज से दूरियां बढाने में जुटी है, त्‍यों-त्‍यों जिंदगी की तरह दिन भी कुछ ज्‍यादा ही सर्द महसूस होने लगे हैं। सर्दी के कपडे बाहर निकलने को तैयार, और हाफ बाजू बुशर्ट को अगले साल तक के लिए विदा। सुबह आज इन्‍ही जरूरी कामों के साथ हुई। वैसे इन दिनों किताबों से ज्‍यादा फिल्‍मों से दोस्‍ती कर रखी है, साथी कोंपल ने कोई दो-एक साल पहले एक फिल्‍म क्‍लब बनाने का जिक्र किया था, वो तो बन नहीं पाया...